Ticker

6/recent/ticker-posts

05 सितंबर, 2025 को नाथपा-कटगांव फीडर के तहत आने वाले गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

 


04 सितंबर, 2025


सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भाबानगर शिशु पाल शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी नाथपा-कटगांव फीडर के तहत आने वाली विद्युत लाइनों में मरम्मत कार्य के चलते 05 सितंबर, 2025 को कटगांव, शांगो, बई, काफनू, यांगपा-1, यांगपा-2, क्राबा, हूरी, होमते, सूरचो, कानगरंग, दत्तरंग, कासरिम व समस्त कटगांव में प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments