दो दिवसीय कार्यशाला में एसडीएम संजीत सिंह ने दिए निर्देश
हमीरपुर 11 जुलाई। मतदाता सूचियों के अद्यतन अर्थात नवीनीकरण के लिए 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलाए जाने वाले विशेष अभियान के संबंध में विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के सभी बूथ लेवल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को संपन्न हो गई।
कार्यशाला के दौरान इन अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में नए पात्र लोगांे के नाम शामिल करने, मृत या किन्हीं कारणों से स्थान छोड़ चुके लोगों के नाम हटाने और इन सूचियों में व्याप्त अशुद्धियों को दुरुस्त करने के लिए 21 जुलाई से 21 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं के विवरण की जांच एवं सत्यापन करेंगे। वे परिवार के मुखिया की सहायता से यह सुनिश्चित करेंगे कि परिवार के सभी पात्र सदस्यों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं तथा इनके विवरण भी पूरी तरह सही हैं। अगर इस सूची में किसी दिव्यांग मतदाता की फ्लैगिंग यानि अलग से पहचान दर्ज नहीं है, तो उसकी जानकारी बूथ लेवल अधिकारी प्रपत्र-8 पर एकत्रित करेंगे।
इस वर्ष एक अक्तूबर को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले भावी पात्र मतदाताओं और किन्हीं कारणों से छूटे अन्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करने के लिए फॉर्म-6 पर विवरण और आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किए जाएंगे। मृत या किन्हीं कारणों से स्थान छोड़ चुके मतदाताओं या अन्य स्थान पर पंजीकृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फॉर्म-7 भरा जाएगा।
कार्यशाला के दौरान निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार राजेश कौंडल और किशोर कुमार तथा विभाग के अन्य अधिकारियों ने बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति और फॉर्म-6,7,8 को भरने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
एसडीएम ने विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के सभी नागरिकों से मतदाता सूचियों की जांच एवं सत्यापन के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों का सहयोग करने की अपील भी की, ताकि सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज हो सकें और इन सूचियों को त्रुटिरहित बनाया जा सके।
0 Comments