Ticker

6/recent/ticker-posts

15 जुलाई को रहेगी बिजली बंद



मंडी, 11 जुलाई। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, साईगलू विनीत ठाकुर ने सूचित किया है कि बिजनी से साईगलू फीडर की 33केवी लाईन की तारों के साथ लगे पेड़ों की कांट-छांट व बिजली की तारों की मरम्मत तथा विद्युत उप केंद्र साईगलू में जरूरी कार्य किया जा है, जिसके दृष्टिगत 15 जुलाई को गांव साईगलू, साई, पपराहल, धड़याना, सदयाणा, बग्गी, गोखड़ा, बटाहर, सेहली, लोट, तल्याहड़, रंधाड़ा, पधियूं, तांदी, पतरौण, बीर, लाग, सदोह, तरनोह, धन्यारी, बरयारा, कसान, पटनाल, कोटली, अरन्याना, धरवान, सुरारी, धंडाल, समराहण, सलेतर, धन्यारा, फागला, सुकसाल, गुजरा रोपडू, तरयासल, लुहारड, डवाहण, भरगांव, अलग, द्रुब्बल, मधोखर, कून, कोट, त्रेहर, खलानू, कासन, लागधार, सताहनल, कड़कोह ढल्वानी तथा आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा। 

Post a Comment

0 Comments