कुल्लू, 21 मई : इंटरनेशनल रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट (IRMT) नग्गर की बैठक उपायुक्त तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नग्गर में पहली बार कला, शिल्प और साहित्य पर केंद्रित महोत्सव के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई।
उत्सव में कुल्लू घाटी के लोकगीत और नृत्य, रूसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां, नुक्कड़ नाटक और लोक कथाओं पर आधारित रंगमंच को भी शामिल करने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही साहित्यिक सत्रों और पैनल चर्चाओं के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सहित विभिन्न संस्थानों के साहित्यकारों व विशेषज्ञों को आमंत्रित करने पर सुझाव दिया गया।
राज्य और स्थानीय कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी तथा युवा कलाकारों के लिए लाइव आर्ट वर्कशॉप भी उत्सव का हिस्सा होंगी। उपायुक्त ने शिक्षण संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय तथा रूसी भोजन स्टालों को भी इस आयोजन से जोड़ने का सुझाव दिया। साथ ही महान रूसी लेखक निकोलस रोरिक के जीवन पर आधारित नाटक के मंचन के लिए थिएटर ग्रुप को आमंत्रित करने की सिफारिश की गई।

0 Comments