Ticker

6/recent/ticker-posts

बहुउद्देशीय भवन में अंतर विभागीय मुद्दों पर आयोजित समीक्षा बैठक




बहुउद्देशीय भवन में अंतर विभागीय मुद्दों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त  तोरुल एस रवीश ने की
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने बुधवार को बहुउद्देशीय भवन में अंतर विभागीय मुद्दों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि विकास कार्यों का शीघ्रता से निष्पादन सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में आपसी तालमेल न होने के कारण बहुत से विकास कार्य के निष्पादन में देरी होती है।

उन्होंने  जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल में खेल मैदान के लिए भू-हस्तांतरण की प्रक्रिया को तेज़ी से पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए भू हस्तांतरण की प्रक्रिया में एफआरए का प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने तथा साइट विजिट करवाने  निर्देश दिए तथा  कहा कि साथ ही साथ  वैकल्पिक भूमि  भी चिन्हित करने का प्रयास  करें।

उन्होंने 1980 के पूर्व के विद्यालय तथा स्वास्थ्य केंद्रों को भू हस्तांतरण प्रक्रिया के लिए क़ागज़ी औपचारिकताएं  प्रक्रिया तेज करें, मिनी सचिवालय भूंतर तथा बीडीओ भवन के निर्माण के लिए एनसीसी हैंगर में टेंडर की प्रक्रिया पूरी करें कुल्लू शमशी भूंतर फुटपाथ की संयुक्त निरीक्षण  फूड एंड मैनेजमेंट संस्थान कुल्लू के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करें।

बैठक में बताया गया कि कटराईं, पतलीकुहल, बाशिंग, रायसन, रांगडी, बंदरोल के अतिरिक्त वैष्णो माता मंदिर, लंकाबेकर में भी गौ सदन का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने पशुपालन विभाग तथा बीडीओ को   गौ सदन  निर्माण  करने हेतु आवश्यक  औपचारिकता पूरी करने के निर्देश  दिए।

उन्होंने कहा कि  ढालपुर प्रदर्शनी मैदान के सौंदर्यीकरण को तेज करें  ढालपुर में  सायंकाल में माल रोड चलाने पर भी चर्चा की गई,  उन्होंने   मलाणा के लिए सड़क पुनर्बहाली मानसून से पहले करने, सभी अधिकारियों को  स्कूल एडॉप्शन की रिपोर्ट  एक  सप्ताह  में प्रेषित करने के निर्देश दिए  ।

 उपायुक्त ने राजकीय महाविद्यालय सैंज के भवन निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भवन का निर्माण कार्य जारी है।  उन्होंने  मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना  के लिए पात्र लोगों  को चिन्हित करने के लिए उपमंडल अधिकारियों  के साथ  बैठक करने , बंजार में साइकिलिंग ट्रैल,  एवं ट्रैकिंग ट्रेल, शानगढ़ में इको टूरिज्म से  वे साइड सुविधाएं  सृजित करने के निर्देश दिए।    
 बैठक में बताया गया कि  बंजार बायपास  रोड यातायात के लिए तैयार  है। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को  डिजिटल लाइब्रेरी के जरूरतों की एस्टीमेट की सूची भेजने, स्कूल मैदान का सुधार मनरेगा के अंतर्गत करवाने  के भी निर्देश दिए।  

बैठक में जानकारी दी गई कि कसोल एमआरएफ फैसिलिटी, तथा रांगडी  में  अपशिष्ट प्रबंधन  साइट भी शीघ्र  शुरू होगी। अर्बन हाट, सर्किट हाउस रोड मनाली के चौड़ीकरण का कार्य की औपचारिकता जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।  
उन्होंने  चिचोगा में स्वच्छता अभियान, लेफ्ट बैंक में फुटपाथ, नगर में साइकिलिंग ट्रैक, बंजार में अस्पताल भवन निर्माण की स्थिति, सभी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान, एमएलए प्राथमिकता, एन जीटी आदेश, न्यूली एवं भूंतर पुल, वेंडर मार्केट, ब्रान में इंडोर  स्टेडियम, आयुर्वेदिक अस्पताल बजौरा   की स्थिति तथा  सभी  विभागों के संयुक्त जागरूकता अभियान,  ई लर्निंग स्कूल के बेहतर संचालन,  ब्लाइंड स्कूल एवं एमआर  हाउस के भवन निर्माण पर भी चर्चा की करते हुए इन कार्यों की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए ।
बैठक की कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त जिला उपायुक्त अश्वनी कुमार ने किया।  बैठक में, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments