धर्मशाला 21 मई। पंजाब नैंशनल बैंक गा्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्ंथान कांगड़ा रिथत धर्मशाला द्वारा जिला कांगडा की बेरोजगार युवतियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए 35 दिन का ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका शुभारम्भ मुख्य आतिथि जिला आग्रणी बैंक प्रबंधक रणबीर पृथ्वी द्वारा में किया गया। मुख्य आतिथि द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफार्म भी वितरित की गई और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण शिविर मे जिला कांगड़ा के विभिन्न गांव से युवतियां भाग ले रही है। जिसमें प्रशिक्षणार्थी को खाना पीना, रहना, युनिफॉर्म, टेªनिंग मेटिरियल आदि संस्थान के द्वारा ही प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम मे प्रशिक्षणार्थिओं को स्किल डिव्लपमेंट के साथ साथ ब्युटी पार्लर के बारे मे सिखाया जाएगा। जिससे की प्रशिणार्थी स्वरोजगार शुरू कर सके।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां नजदीक गर्वमेंन्ट कॉलेज ओडिटोरियम सिविल लाईन धर्मशाला, पी0 एन0 बी0 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा मे सर्म्पक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दुरभाष नंबर 9459900660 एवं आफिस नंबर 01892227122 पर संपर्क कर सकते है।
0 Comments