Ticker

6/recent/ticker-posts

*एन -कोर्ड बैठक में चिट्टे की रोकथाम पर विशेष फोकस*

               


                                                                                                                       कुल्लू, 15 जनवरी : एन-कोर्ड की जिला स्तरीय बैठक उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल ने किया। बैठक में जिले में नशा रोकथाम के लिए अब तक किए गए प्रयासों की समीक्षा के साथ भविष्य की ठोस रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

उपायुक्त ने जिले की चिन्हित 28 संवेदनशील पंचायतों में गठित नशा निवारण समितियों को नियमित रूप से बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायत स्तर पर सतत निगरानी, जनभागीदारी और सामुदायिक जागरूकता के बिना नशे के विरुद्ध अभियान को प्रभावी रूप नहीं दिया जा सकता। उन्होंने सभी पंचायतों में नशा निवारण समितियों के गठन तथा उनके सक्रिय संचालन पर विशेष बल दिया।
बैठक में जिले के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने का सुझाव दिया गया। इसमें उप-मंडलाधिकारी (एसडीएम) एवं पुलिस अधिकारी विद्यालयों में जाकर छात्रों से सीधा संवाद करेंगे और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि "अपना विद्यालय कार्यक्रम" के अंतर्गत सभी अधिकारी अपने-अपने अपनाए गए विद्यालयों का नियमित दौरा करें तथा विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को नशा मुक्ति का सशक्त संदेश दें।
बैठक में जिले में नशीले पदार्थों, विशेषकर चिट्टे के खिलाफ विशेष ड्राइव चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने नशीले पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने के लिए सघन जांच अभियान चलाने तथा अनधिकृत रूप से नशीली दवाइयां, सिरिंज इत्यादि बेचने वाले मेडिकल स्टोरों की भी नियमित जांच और कड़ी निगरानी के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने नशा नियंत्रण से जुड़े अपने सुझाव रखे और आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। उपायुक्त ने अंत में कहा कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की साझा जिम्मेदारी है, जिसमें पंचायतों, शिक्षण संस्थानों, अभिभावकों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही स्थायी सफलता संभव है।

Post a Comment

0 Comments