Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला हमीरपुर में पशु मित्रों के 28 पदों के लिए आवेदन 5 फरवरी तक



पशुपालन विभाग के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है आवेदन पत्र


हमीरपुर 15 जनवरी। जिला हमीरपुर में पशु पालन विभाग के विभिन्न अस्पतालों, पशु औषधालयों और अन्य संस्थानों में मल्टी टास्क वर्कर्स (पशु मित्र) के 28 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 5 फरवरी शाम 4 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं।  
 पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सतीश कपूर ने बताया कि पशु मित्रों के 28 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी से आरंभ कर दी गई है। 5 फरवरी तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर पात्र उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को 25 किलोग्राम भार उठाकर 100 मीटर की पैदल चाल एक मिनट में पूरी करनी होगी। इस टेस्ट के बारे में उम्मीदवारों को अलग से सूचित किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसिलिंग के बाद प्रत्येक संस्थान के लिए 5-5 उम्मीदवारों का पैनल बनाया जाएगा और उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पांच हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।
 18 से 45 वर्ष तक के दसवीं पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्र हैं। उन्हें पशु पालन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों, स्थानीय बोलियों और परंपराओं का ज्ञान होना चाहिए। उपनिदेशक ने बताया कि आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र का फॉर्मेट विभाग की वेबसाइट एचपीएग्रीसनेट.जीओवी.इन hpagrisnet.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। हमीरपुर, सुजानपुर, नादौन, भोरंज और बड़सर के उपमंडलीय पशुपालन अधिकारी कार्यालयों, इनके दूरभाष नंबरों या ईमेल पर भी विस्तृत जानकारी हासिल की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments