Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व मंत्री ने आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की

 


08 जनवरी, 2026


राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के रिकांग पिओ स्थित एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भवन के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की और जनता की विभिन्न शिकायतों के निपटान के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री ने किन्नौर जिला में संपर्क मार्गों के निर्माण कार्य को समयबद्ध सीमा में पूर्ण करने पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम के मूरंग-हरिद्वार मार्ग को नियमित तौर पर चलाने और संपर्क सड़कों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की नियमित बस सेवा सुरक्षित रखने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में रिक्त पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जाएगा और अधिकारियों को लाडा के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि रूपी वैली में ट्रांसफॉर्मर्स को स्तरोन्नत किया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके और सांगला वैली में नदी व खड्डों के तटीकरण कार्य के तहत सुरक्षा दीवारों को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।  इसके अलावा नागरिक अस्पताल चांगो में स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने, पूह उपमंडल में पेयजल की किल्लत को समाप्त करने और कोठी ग्राम पंचायत में सोलर लाइट लगाने, सिंचाई एवं पेयजल व्यवस्था को सुचारु रखने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

बैठक में आदेशक प्रथम वाहिनी होमगार्ड किन्नौर सुरेश चौहान ने खबरों का खंडन करते हुए बताया कि अग्निशमन केंद्र रिकांग पिओ, अग्निशमन चौकी भावानगर व सांगला में विभाग की गाड़ियों के लिए किनफेड द्वारा डीजल/पेट्रोल की सप्लाई रोक दी गई है और कहा कि किनफेड द्वारा सुचारु रूप से अग्निशमन की गाड़ियों को डीजल/पेट्रोल उपलब्ध करवाया जा रहा है और विभाग द्वारा चरणबद्ध ढंग से तेल के बिलों का भुगतान कर दिया जाएगा।

बैठक की कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह रवींद्र सिंह ठाकुर ने किया और मुख्य अतिथि के समक्ष बैठक की कार्यवाही का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक किन्नौर सुशील कुमार शर्मा, वनमण्डलाधिकारी अरविंद कुमार, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, ए.पी.एम.सी किन्नौर व शिमला के निदेशक उमेश नेगी, राज्य इंटक के उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह नेगी, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सरोज नेगी, जिला इंटक अध्यक्ष मान चंद नेगी, कांग्रेस मीडिया प्रभारी मनोज नेगी, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. कुलदीप सिंह डोगरा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. अरुण कुमार गौतम, जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश धीमान, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, गैर सरकारी सदस्यों सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments