Ticker

6/recent/ticker-posts

05 जनवरी को बिजली बंद



धर्मशाला, 03 जनवरीः विद्युत उपमंड़ल, नं 1 के सहायक अभियंता अभिषेक कटोच ने जानकारी दी है कि 31 केवी गज-खोली पुल लाइन के संचालन कार्य के कारण 05 जनवरी 2026 को सुबह 09ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक या कार्य पूरा होने तक 11 केवी तोता-रानी फीडर और 11 केवी धियारा फीडर के अंतरगत आने वाले क्षेत्र भागसू नाग, नड्डी डल झील, धर्मकोट, सतोबरी, चंदमा, तोता-रानी, भट्टल्ला, धियारा गांव और अन्य आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी तथा उन्होंने जन साधारण से सहयोग की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments