*मंडी, 6 जनवरी।* सहायक अभियन्ता विद्युत उप-मण्डल साईगलू ई० विनीत ठाकुर ने आज यहां बताया कि 07 जनवरी और 08 जनवरी, 2026 को 22 KV तल्याहड़ फीडर में बिजली की तारों की मरम्मत व बिजली की तारों के साथ लगे पेड़ों की कांट-छांट का कार्य किया जा रहा है । जिस कारण 07 जनवरी, 2026 और 08 जनवरी, 2026 को विद्युत उप-मण्डल साईगलू के अन्तर्गत अनुभाग साईगलू और गोखड़ा के गाँव साईगलू, नालसन, चलोह, देवनाल, कसाण, साई, पपराहल, धड़याणा, सदयाणा, बग्गी, गोखड़ा, बटाहर, सेहली, थनौट, लोट गलू, तरयासल तथा आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 बजे से शाम 05:00 बजे तक बाधित रहेगी । मौसम ख़राब होने के स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

0 Comments