Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकारी समारोहों में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 8 अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित


हमीरपुर 15 जनवरी। वर्ष 2026 के दौरान गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, हिमाचल दिवस और जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले अन्य सरकारी समारोहों एवं कार्यक्रमों के दौरान टैंट, सजावट, भोजन, स्नैक्स, एलईडी, फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, कंप्यूटर-प्रिंटर्स, फूल-गुलदस्ते और निमंत्रण कार्ड एवं स्टेशनरी के सामान इत्यादि की व्यवस्था के लिए 8 अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
 जिलाधीश हमीरपुर के सहायक आयुक्त चिराग शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी एवं इससे संबंधित अन्य सेवाओं, कंप्यूटर-प्रिंटर्स और अन्य हार्डवेयर के सामान, निमंत्रण कार्डों की प्रिटिंग और स्टेशनरी के अन्य सामान, भोजन, जलपान एवं स्नैक्स की चार अलग-अलग निविदाएं सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 19 जनवरी सुबह 11 बजे तक सहायक आयुक्त कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए। ये निविदाएं उसी दिन खोल दी जाएंगी।
 इसी प्रकार टैंट, एलईडी, फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी और फूल-गुलदस्तों इत्यादि की भी चार  अलग-अलग निविदाएं 20 जनवरी सुबह 11 बजे तक सहायक आयुक्त कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए। ये निविदाएं भी उसी दिन खोल दी जाएंगी।
 इन सभी निविदाओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित सहायक आयुक्त कार्यालय में या जिला नाजिर शाखा में संपर्क किया जा सकता है। सहायक आयुक्त ने इच्छुक एवं पात्र फर्मों से इन सेवाओं के लिए निविदाएं भरने की अपील की है।  

Post a Comment

0 Comments