Ticker

6/recent/ticker-posts

14 जनवरी को ऊना में मनाया जाएगा 10वां पूर्व सशस्त्र सैनिक दिवस


ऊना, 12 जनवरी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ऊना, लेफ्टिनेंट कर्नल एस.के. कालिया ने जानकारी दी कि 14 जनवरी को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ऊना के प्रांगण में 10वां पूर्व सशस्त्र सैनिक दिवस भव्य रूप से मनाया जा रहा है। इस समारोह के मुख्यातिथि उपायुक्त ऊना जतिन लाल होंगे। यह दिवस प्रत्येक वर्ष भारतीय सेना के प्रथम फील्ड मार्शल जनरल के.एम. करियप्पा की स्मृति में मनाया जाता है। उन्होंने जिले के सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।

श्री कालिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वीर माताओं, वीर नारियों तथा बहादुरी पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिससे समाज में देशभक्ति, सम्मान और प्रेरणा की भावना को और सुदृढ़ किया जा सके। इसके अतिरिक्त जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा बीते वर्ष की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी भी साझा की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments