कुल्लू में आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की है। टीम एक्साइज ने भुंतर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत एक ढाबे, एक चिकन कॉर्नर और एक कार सहित कई जगहों से अवैध शराब बेचे जाने और कब्ज़े के चार मामले दर्ज किए गए हैं।
जब्त की गई सभी बोतलों पर "For sale in Himachal Pradesh only" लिखा हुआ था, लेकिन उन्हें गैरकानूनी तरीके से बेचा जा रहा था। टीम ने भुंतर के टीन शेड, वार्ड नंबर 1 के एक ढाबे, जिया के चिकन कॉर्नर और एक टाटा नैनो कार से भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड की शराब पकड़ी।
मुख्य बात: अवैध शराब की बिक्री हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 का उल्लंघन है।
वैल्यू/इंसाइट: एक्साइज विभाग की यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि प्रदेश में अवैध शराब के धंधे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह सख्ती ज़रूरी है।
क्या आपके क्षेत्र में भी अवैध बिक्री होती है? कानून की जानकारी रखना और जागरूक रहना ज़रूरी है! 👇

0 Comments