धर्मशाला, 31 दिसम्बर: जिला रेडक्राॅस सोसायटी कांगड़ा मानव सेवा में कार्यरत है। रेडक्राॅस सोसायटी कांगड़ा आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद एवं बिमार व्यक्तियों को उनके ईलाज के लिए मदद करती है। जिला स्तर पर मजबूत ढंाचा खड़ा करने के साथ ही जिला रेडक्राॅस सोसायटी ने अब उपमण्डल स्तर पर भी यूनिटांे का गठन किया है, ताकि दूरदराज क्षेत्रों के लोगांे को भी उपमण्डल रेडक्राॅस यूनिट द्वारा सोसायटी की सेवाओं व कार्यक्रमों से लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त जिला रेडक्राॅस सोसायटी मानव कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन कर रही है जिससे पात्र व्यक्तियों को काफी लाभ मिल रहा है। इसी कड़ी मंे, आज को जिला रेडक्राॅस सोसायटी कांगड़ा द्वारा अनुपमा शर्मा, आजीवन सदस्या एवं समाज सेविका के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में 15 नवजात शिशुओं को ऊनी वस्त्र व बेबी सैट प्रदान किये गये। इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला कीे डा0 अनुराधा शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, डा0 सुनील भट्ट, चिकित्सा अधीक्षक, डा0 प्रतिभा गुरूंग, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, मेट्रन, स्टाफ, तथा ओपी शर्मा, सचिव जिला रेडक्राॅस सोसायटी भी उपस्थित रहे।
0 Comments