ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह आज गेयटी थिएटर शिमला में मशोबरा, बल्देयां, दुर्गापुर तथा गुम्मा छात्र संघ एवं युवा कल्याण संगठन द्वारा आयोजित शान-ए-कोटि 2025-26 कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने चारों छात्र संघों एवं युवा कल्याण संगठनों के सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारे सामाजिक जीवन में मेल-मिलाप को बढ़ाने के साथ-साथ समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि वर्ष 2004-05 के बाद आज इस कार्यक्रम में आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम क्षेत्र के युवाओं को संगठित करने का कार्य करते हैं। छोटी उम्र से ही बच्चों को मंच पर आने की आदत डालनी चाहिए ताकि बच्चों की हिचक खत्म हो और वह अपनी प्रस्तुति बेहतर ढंग से दे सकें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करें।कार्यकम में हिमाचली कलाकार नाटी किंग कुलदीप शर्मा द्वारा अपनी गायकी से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न स्कूलों से आमंत्रित स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्यातिथि द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों तथा संगठन के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर पंचायत समिति मशोबरा की अध्यक्षा चंद्रकांता वर्मा, नगर निगम शिमला के पार्षद नरेंद्र ठाकुर, विनय शर्मा, अंकुश वर्मा, ममता, शिनम कटारिया, शांता ठाकुर, विशाखा मोदी, बीडीसी सदस्य बलविंदर बल्लू, पूर्व उपाध्यक्ष बीडीसी ऋषि राठौड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र कंवर, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर, मंत्री के ओएसडी सोनू पंडित, छात्र संगठन की प्रधान अर्शिता ठाकुर, विभिन्न पंचायतों के प्रधान एवं उप-प्रधान, पार्टी पदाधिकारी महेंद्र कंवर, राजेश ठाकुर, गौरव ठाकुर, संजय ठाकुर, हितेश ठाकुर, नंदलाल शर्मा, विवेक मोदी, सीताराम, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक तथा छात्र संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।

0 Comments