एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर किया लोगों की समस्याओं का समाधान
जिला शिमला के शिमला ग्रामीण उपमंडल के तहत बनुटी में आज प्रशासन गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और उनकी निवारण सुनिश्चित किया।
मंजीत शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रशासन गांव के द्वार कार्यक्रम इसलिए चलाया गया है ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें और उनकी सभी समस्यायों का हल घरद्वार पर ही सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि लोग बिजली, पानी, राजस्व, सड़क आदि से सम्बंधित किसी भी समस्या को प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं ताकि उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाये।
इस दौरान लगभग 7 पतवार वृत्त के 60 से अधिक इंतकाल भी किए गए।
इस दौरान तहसीलसर शिमला ग्रामीण संजीव गुप्ता, खंड विकास अधिकारी, प्रधान, उप-प्रधान सहित पंचायती राज संस्थाओं के अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

0 Comments