Ticker

6/recent/ticker-posts

टीवी मुक्त भारत अभियान बेहतर कार्य करने वाली पंचायतें सम्मानित



कुल्लू, 23 दिसंबर : अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमार ने मंगलवार को टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले में क्षय रोग (टीबी) के निवारण में सराहनीय योगदान देने वाली पंचायतों को सम्मानित किया। 
    उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन में पंचायतों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि लोगों को टीबी के लक्षण, रोकथाम एवं उपचार की सही जानकारी देकर इस बीमारी को समाप्त करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीबी एक साधारण एवं पूर्णतः उपचार योग्य बीमारी है, जिसे छुपाने के बजाय समय पर जांच एवं डॉक्टर की सलाह अनुसार नियमित दवाइयों के सेवन से पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।
  उन्होंने पंचायतों से आग्रह किया कि वे अब तक किए गए उत्कृष्ट कार्य को आगे भी निरंतर जारी रखें, ताकि हिमाचल प्रदेश को पूर्णतः टीवी मुक्त बनाया जा सके।
   इस अवसर पर टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत बेहतर कार्य करने वाली कुल 21 पंचायतों को रजत एवं कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
  सम्मानित पंचायतों में आनी विकास खंड की 9, बंजार की 2, कुल्लू की 2, नगर की 4, भुंतर की 1 तथा निरमंड की 3 पंचायतें शामिल रहीं।

Post a Comment

0 Comments