Ticker

6/recent/ticker-posts

चौमुखा से बंगाणा रोड 21 जनवरी तक यातायात के लिए रहेगा बंद



धर्मशााला, 23 दिसंबर: जिला दण्डाधिकारी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अधिसूचना जारी की है कि देहरा उपमंडल के अन्तर्गत  चौमुखा   से बंगाणा रोड के मरम्मत कार्य के चलते 23 दिसंबर 2025 से 21 जनवरी 2025 तक यह मार्ग हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान आवाजाही के लिए निहारी से खैरियों  खड्ड रोड, शांतला से रक्कड़ रोड- शांतला से बुधर वाया साई मार्ग और तुतरू से कलोहा सड़क का उपयोग किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments