Ticker

6/recent/ticker-posts

आज सुबह इनर अखाड़ा बाज़ार, कुल्लू में भूस्खलन की घटना

 


आज सुबह इनर अखाड़ा बाज़ार, कुल्लू में भूस्खलन की घटना हुई है। 

इस हादसे में एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु हुई है, जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और राहत दल की टीमें युद्ध-स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।
 
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सहित स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए तथा पुलिस, एनडीआरफ की मदद से खोज बचाव एवं राहत अभियान अविलंब आरंभ किया गया। 
विधायक लगातार इस दौरान राहत एवं पुनर्वास अभियान में स्वयं उपस्थित रहे ।
विधायक ने इस घटना को  दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए 
प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की ।

उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश  दिए कि  इस प्रकार के सम्भावित खतरे वाले इलाकों को समय रहते खाली करें ताकि जानमाल का नुक़सान न हो।
उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश की सरकार प्रभावितों की मदद के लिए हर तरह से तत्परता से कार्य कर रही है। 
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अत्यधिक वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित पूरी प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में प्रभावितों के बचाव एवं राहत कार्यों को युद्धस्तर पर आगे बढ़ा रही है।

Post a Comment

0 Comments