Ticker

नशामुक्त हिमाचल अभियान के तहत जिला मुख्यालय में नशे के खिलाफ दिलाई शपथ



मंडी,13 अगस्त 2025

जिला प्रशासन मंडी द्वारा आज डीआरडीए हाल में "नशामुक्त हिमाचल" अभियान के अंतर्गत नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मंडी डॉ. मदन कुमार ने जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं और समाज एवं देश के विकास में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र को भी प्रभावित करता है, इसलिए हम सब को इस बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए आगे आना होगा।
 डॉ. मदन कुमार ने सभी सेआह्वान किया कि वे स्वयं नशामुक्त रहें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें, ताकि जिला, प्रदेश और देश को नशामुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments