Ticker

6/recent/ticker-posts

ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन



आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर, डॉ. प्रवीण चौधरी की अध्यक्षता में सीएमओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय अत्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा, डॉ. राकेश ठाकुर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, लेखाकार, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि खंड स्तर पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) के अंतर्गत आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं का समय पर और पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए। इस प्रक्रिया में कोई भी महिला छूटनी नहीं चाहिए ताकि उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान समय रहते हो सके।

डॉ. चौधरी ने प्रवासी लोगों को परिवार नियोजन उपायों के बारे में जागरूक करने और हर लाभार्थी का विवरण पोर्टल पर दर्ज करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि डिलीवरी के तुरंत बाद नवजात शिशु को एक घंटे के भीतर मां का दूध अवश्य पिलाया जाए। साथ ही, 6 महीने से 59 महीने तक के बच्चों को आयरन सिरप नियमित रूप से उपलब्ध करवाई जाए।

उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) टीम की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि जब टीमें स्कूलों में साल में एक बार और आंगनवाड़ियों में दो बार जाती हैं, तब उन्हें मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और पानी की टंकियों की स्थिति की भी निगरानी करनी चाहिए।

बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए डॉ. चौधरी ने पानी से फैलने वाली बीमारियों और आंखों से जुड़ी समस्याओं की रोकथाम हेतु खंड स्तर पर जागरूकता गतिविधियों के आयोजन पर बल दिया।

बैठक के अंत में उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों का गहन विश्लेषण करें, समस्याओं की पहचान कर आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाएं तथा विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आबंटित धनराशि का समय पर सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए।

यह समीक्षा बैठक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने तथा जनता तक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण रही।

Post a Comment

0 Comments