धर्मशाला 15 जुलाई, 2025: पंजाब नैंशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्ंथान धर्मशाला जिला कांगडा द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए 14 दिन का जूट बैग बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर गांव अप्पर खैंरा मे आयोजित किया गया जिसका समापन निदेशक पी0एन0बी0 आरसेटी मदन लाल, एसेसर निर्मला देवी, ई0डी0पी एसेसर एस0एस0 राणा, की उपस्थिति में किया गया।
आर0सेटी निदेशक मदन लाल ने बताया कि 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे जिला कांगडा की 29 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया जिसमें इन्होनें विभिन्न तरह की स्किल सीखी और प्रशिक्षण हासिल किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने स्किल डेवेलपमेंट के साथ जूट बैग के बारे मे विस्तार से सीखा। जिससे कि वह अपना स्वंय का रोजगार शुरू कर आजीविका अर्जित कर सकें। आने वाले दिनों मंे इस संस्थान द्वारा 14 दिनों में जुट बैग, 31 दिनों में कटिंग टैलरिंग, 30 दिनों में मोबाईल रिपेयर तथा 10 दिनों में मशरूम उत्पादन के कोर्स करवायंे जाएंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां नजदीक गर्वमेंन्ट कॉलेज ऑडिटोरियम सिविल लाईन धर्मशाला, पी0 एन0 बी0 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा मंे सर्म्पक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक मदल लाल से उनके दुरभाष नंबर 9816389602 एवं ऑफिस नंबर 01892227122 पर संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments