*मंडी, 26 जुलाई।* आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बहाली कार्यों को गति प्रदान करने के लिए उपायुक्त अपूर्व देवगन निरंतर इन क्षेत्रों के दौरे पर हैं। आज शनिवार को भी उन्होंने आपदा प्रभावित दूरस्थ गांवों में पैदल पहुंचकर लोगों से संवाद किया और राहत व पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया।
उपायुक्त ने आज थुनाग के देजी, पखरैर, रीला, लांबसाफड़, मरहाला, कसवाली, घिंडी इत्यादि गांवों में पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने आश्वस्त किया कि राहत सामग्री से लेकर आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन व सभी संबंधित विभाग प्रभावितों की मदद के लिए निरंतर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं।
उपायुक्त ने कसवाली में प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से बातचीत की और विविध विषयों पर उनका मार्गदर्शन किया।
इन क्षेत्रों में जारी सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधित विभागों को बहाली कार्यों में और गति लाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने रैनगलू से होकर इन क्षेत्रों में लगभग 12 किलोमीटर का रास्ता पैदल तय किया।

0 Comments