Ticker

6/recent/ticker-posts

अब साल में चार महीनों में ही बनेंगे हिम केयर कार्ड



प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य योजना हिमकेयर के अंतर्गत
पंजीकृत सरकारी अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार को पांच लाख रूपए तक के
मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है l हिमकेयर के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनाने
की सुविधा लोकमित्र केंद्रों, साइबर कैफे या आवेदक स्वयं www.hpsbys.in
वेबसाइट पर, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और श्रेणी प्रमाण पत्र
अपलोड करवा कर और निर्धारित प्रीमियम का भुगतान कर बनवा सकते है l
हिमकेयर योजना के अंतर्गत श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम की
दरें तय की गई हैं।

डा. अजय अत्री ऑफिसिएटिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की अब नया
कार्ड पंजीकरण साल में सिर्फ मार्च जून सितम्बर और दिसंबर महीने में ही
बनेगे हालाँकि जुलाई 2025 में भी नया कार्ड पंजीकरण प्रक्रिया जारी रहेगी
l इसके अलावा कार्ड का नवीकरण वैध तिथि के 30 दिनों के भीतर करवाना पड़ेगा
l इन कार्डों की वैद्यता 1 साल के लिए होगी l योजना के अंतर्गत लोकमित्र
केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर में नामांकन करने और दस्तावेजों को अपलोड
करने के लिए लाभार्थी से प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रूपए का शुल्क लिया
जाएगा। योजना में विभिन्न प्रकार की आम व गंभीर बीमारियों को शामिल किया
गया है। लाभार्थी प्रदेश में हिम केयर कार्ड के अंतर्गत पंजीकृत सरकारी
अस्पतालों के अलावा पंजीकृत निजी अस्पतालों( केवल डायलिसिस मरीज के लिए )
में जाकर मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पी. जी. आई. चंडीगढ़ और
एम्स बिलासपुर  में भी इस कार्ड पर मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है|

Post a Comment

0 Comments