Ticker

6/recent/ticker-posts

24 दिसंबर तक बंद रहेगी थलोटू-खुथड़ीं-लदरौर सड़क



भोरंज 18 दिसंबर। उपमंडल में थलोटू-खुथड़ीं-लदरौर सड़क के मरम्मत कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 24 दिसंबर तक बंद कर दी गई है।
 इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि थलोटू-खुथड़ीं-लदरौर सड़क के मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के लिए उक्त सड़क पर यातायात 24 दिसंबर तक बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक जज्जर-लठवाण सड़क से आवाजाही कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments