Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार का आभार प्रकट



शिमला, 15 जुलाई 2025 — हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन वार्ता संघ अध्यक्ष डॉ राजेश राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अनुपम बधन, डॉ सौरभ शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ करण छीब, महासचिव डॉ विकास ठाकुर, संयुक्त सचिव डॉ जितेंद्र रुड़की, डॉ सुनीश चौहान, डॉ मोहित डोगरा, कोषाध्यक्ष डॉ प्रवीण चौहान और प्रेस सचिव डॉ विजय राय सहित सभी जिला इकाइयों के प्रतिनिधि डॉक्टरों ने भाग लिया।

बैठक में संघ ने एकमत से माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल का हार्दिक धन्यवाद किया कि उन्होंने प्रदेश के नए स्वास्थ्य निदेशक के रूप में एक चिकित्सक, डॉ गोपाल बेरी की नियुक्ति की। संघ ने डॉ बेरी को इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि यह निर्णय प्रदेश के चिकित्सा समुदाय के मनोबल को बढ़ाने वाला है।

डॉ राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रतिकूल मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं देश भर में मिसाल बनी हुई हैं। उन्होंने कहा, "हमारा संघ हमेशा प्रदेश की जनता को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है।"

संघ ने प्रदेश में 200 नए चिकित्सकों की प्रस्तावित नियुक्ति, पीजी कर रहे डॉक्टरों को 100% वेतन देने के निर्णय तथा आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाए गए कदमों के लिए भी सरकार का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संघ ने सभी रेजिडेंट डॉक्टर संघों, मेडिकल कॉलेजों के पदाधिकारियों और समस्त पैरामेडिकल एसोसिएशनों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने संकट के समय में संघ को समर्थन दिया और चिकित्सा सेवाओं को सुचारु बनाए रखने में योगदान दिया।

डॉ राणा ने कहा कि वर्तमान में जब प्रदेश प्राकृतिक त्रासदी से जूझ रहा है, प्रदेश के चिकित्सक सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं और दिन-रात जनता की सेवा में जुटे हुए हैं।

–डॉ राजेश राणा
अध्यक्ष, हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ

Post a Comment

0 Comments