Ticker

6/recent/ticker-posts

आउटर अखाड़ा क्षेत्र में 6 जुलाई को बंद होगी बिजली आपूर्ति



कुल्लू, 4 जुलाई :- विद्युत उपमंडल नं. 1 के अंतर्गत आउटर अखाड़ा स्थित 11/0.415 केवी, 400 केवीए सब-स्टेशन की एलटी लाइनों की मुरम्मत एवं आवश्यक रख-रखाव कार्य किया जाना है । 
    सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सब-स्टेशन की एलटी लाइनों की मुरम्मत के चलते  6 जुलाई  (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक होटल कुल्लू वैली, होटल सिद्दार्थ, नवीन गेस्ट हाउस, हरिसन, आर्य समाज गली, सपना स्वीट्स, मित्र भूषण हार्डवेयर सहित आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

Post a Comment

0 Comments