Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतरराष्ट्रीय दशहरा व्यावसायिक परिसर की दुकानों की नीलामी 24 जुलाई को अटल सदन ढालपुर में होगी

 23 जुलाई, 2025

अंतरराष्ट्रीय दशहरा व्यावसायिक परिसर आबंटन समिति ने जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा व्यावसायिक परिसर में स्थित दुकानों की निविदा/ खुली बोली से नीलामी 24 जुलाई को की जानी सुनिश्चित हुई है। 
जिसकी प्रक्रिया अटल सदन ढालपुर में संपन्न की जाएगी। 
इसके लिए 11:00 तक नगर परिषद कार्यालय कुल्लू में निविदाएं आमंत्रित की गई थी। अब निविदाएं अटल सदन में भी प्रातः 11:30 तक यह निविदाएं जमा करवाई जा सकती हैं। 
नीलामी की शर्तें मौके पर भी घोषित की जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments