ऊना, 7 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय, ऊना द्वारा आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के लिए पूर्व तैयारियों को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता तहसीलदार (निर्वाचन) सुमन कपूर ने की। कार्यशाला में जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एरिया लेवल मास्टर ट्रेनर एवं निर्वाचन कानूनगो उपस्थित रहे।
तहसीलदार सुमन कपूर ने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को पुनरीक्षण से पूर्व की जाने वाली महत्वपूर्ण गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करना, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूरा करना तथा मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित कार्य प्राथमिकता से किए जाने चाहिए।उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर इन गतिविधियों को पूर्ण करें ताकि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य सुचारु, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।

0 Comments