Ticker

6/recent/ticker-posts

हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ ने स्वास्थ्य निदेशक पद पर गैर-चिकित्सक की नियुक्ति को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, मुख्यमंत्री से की शीघ्र वापसी की मांग



शिमला, 28 जून 2025।

हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ (HMOA) की एक महत्वपूर्ण बैठक आज शिमला में संघ अध्यक्ष डॉ. राजेश राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संघ के महाद्यक्ष डॉ. विकास ठाकुर, मुख्य सलाहकार डॉ. संतलाल शर्मा, संयुक्त सचिव डॉ. सुनीश चौहान, प्रेस सचिव डॉ. विजय राय सहित प्रदेशभर के सभी जिलों से आए पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।


बैठक में उस हालिया प्रशासनिक निर्णय पर गहरा रोष व्यक्त किया गया, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के निदेशक पद का कार्यभार किसी गैर-चिकित्सक अधिकारी को सौंपा गया है। संघ ने इस निर्णय को न केवल अनुचित बल्कि चिकित्सक समुदाय के साथ अन्यायपूर्ण करार देते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है।


डॉ. राजेश राणा ने कहा, “स्वास्थ्य विभाग की जमीनी समझ और प्रशासनिक दक्षता केवल एक चिकित्सक के पास ही होती है। यह पद चिकित्सा अनुभव के आधार पर ही प्रदान किया जाना चाहिए।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि चिकित्सकों के लिए पदोन्नति के अवसर पहले से ही सीमित हैं और केंद्र सरकार की डायनेमिक करियर प्रोग्रेशन स्कीम भी फिलहाल ठप है, जिससे स्थिति और अधिक चिंताजनक हो गई है।


इस नियुक्ति के विरोध में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन सहित सम्पूर्ण चिकित्सक समुदाय संघ के साथ खड़ा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि यह आदेश शीघ्रातिशीघ्र निरस्त किया जाए।


संघ का प्रतिनिधिमंडल आज माननीय मुख्यमंत्री से मिला और उन्हें इस निर्णय के प्रभावों से अवगत कराया। संघ के महासचिव डॉ. विकास ठाकुर ने बताया, “हमने मुख्यमंत्री महोदय को बताया कि पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान जैसे राज्यों में और साथ ही पीजीआई, एम्स जैसे संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक पद पर हमेशा योग्य चिकित्सकों की ही नियुक्ति होती है।” उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना और इस निर्णय को जल्द वापस लेने का आश्वासन दिया है।


इसके अतिरिक्त संघ ने वेतन विसंगतियों, विशेष रूप से फील्ड मेडिकल ऑफिसरों के बेहद कम वेतन ढांचे और करियर प्रोग्रेशन से संबंधित अन्य मुद्दों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया। मुख्यमंत्री ने इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा के लिए 5 जुलाई को संघ को पुनः बैठक का समय दिया है।


यह बैठक चिकित्सक समुदाय की एकजुटता और अपने अधिकारों व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के लिए उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक रही।




Post a Comment

0 Comments