Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण दिवस पर सहकारिता विभाग हमीरपुर में निकालेगा पैदल मार्च


हमीरपुर 04 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर सहकारिता विभाग वीरवार सुबह हमीरपुर में पैदल मार्च आयोजित करेगा।
 सहकारी सभाओं के रजिस्ट्रार डॉ. आरके पुर्थी वीरवार सुबह करीब 7ः30 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर से इस पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सहायक रजिस्ट्रार ने बताया कि इस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के रूप में मनाया जा रहा है और इस उपलक्ष्य पर सहकारिता विभाग कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।  
 इसी क्रम में वीरवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर हमीरपुर में पैदल मार्च निकाला जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह पैदल मार्च उपायुक्त कार्यालय से आरंभ होगा और अणु, हीरानगर तथा डांग क्वाली से होते हुए वापस उपायुक्त कार्यालय परिसर में समाप्त होगा।
 सहायक रजिस्ट्रार ने सभी हमीरपुरवासियों से इस मार्च में भाग लेने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments