Ticker

6/recent/ticker-posts

भैल की महिलाएं सीखेंगी पेपर कवर, फाइल और लिफाफे बनाना



आरसेटी के सौजन्य से ग्राम पंचायत भैल में आरंभ हुआ दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर


बिझड़ी 17 जून। ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित एवं प्रशिक्षित करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत भैल में भी मंगलवार को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ।
 आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय महिलाओं को पेपर कवर, फाइल और लिफाफे इत्यादि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 इस अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए अजय कुमार कतना ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं अपने घर में ही अपनी आम दिनचर्या के साथ-साथ ही छोटे-छोटे उद्यम चलाकर अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं। इसकी इच्छुक महिलाओं के लिए आरसेटी और विभिन्न बैंक काफी मददगार साबित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि भैल में आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रतिभागी महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ खाना, वर्दी और स्टेशनरी का सामान इत्यादि भी आरसेटी की ओर से ही उपलब्ध करवाया जाएगा।
 प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट, स्थानीय पंचायत प्रधान प्रेम सिंह और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments