Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पंचायत चुवाड़ी और बनीखेत के वार्डों का अंतिम परिसीमन आदेश जारी

 चंबा, जून 17


उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने नगर पंचायत  चुवाड़ी और नगर पंचायत बनीखेत के तहत  वार्डों के अंतिम परिसीमन आदेश जारी किए हैं । 
जारी आदेश में कहा गया है कि  राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की अनुपालना को लेकर  नगर पंचायत  चुवाड़ी और नगर पंचायत बनीखेत  के वार्डों  को विभाजित करने और प्रत्येक वार्ड की सीमाओं को परिभाषित करने का प्रस्ताव 2 जून को जारी किया गया था । इस संबंध में 9 जून तक  कोई भी  प्रस्ताव,आक्षेप एवं सुझाव  प्राप्त नहीं हुए थे । 
उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने हिमाचल प्रदेश नगर पालिका चुनाव नियम 2015 के अंतर्गत नगर पंचायत  चुवाड़ी और नगर पंचायत बनीखेत  के  संबंध में अंतिम परिसीमन आदेश जारी किए हैं । 
इस संबंध में वार्ड की सीमाओं  की जानकारी के लिए संबंधित उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) या सचिव नगर पंचायत  के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। 

नगर पंचायत बनीखेत के तहत विभिन्न  वार्ड

01-बैकुण्ठ नगर, 02-पुखरी
03-बनीखेत बस स्टैंड, 04-बनीखेत जरेई-1, 05-बनीखेत जरेई-II,
06- बनीखेत गावं, 07 पधर

नगर पंचायत  चुवाड़ी के तहत विभिन्न  वार्ड

01-कुठेहड (विकासनगर), 
02- भलाडा वार्ड, 
03-त्रिमथ वार्ड, 
04- सुदली वार्ड, 
05-मैडीकल कलोनी, 
06-क़स्बा चुवाड़ी, 
07-क़स्बा चुवाड़ी-2

Post a Comment

0 Comments