Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करने के आदेश



 कुल्लू, 27 जून 2025

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के वाटरशेड विकास घटक की डीपीआर में संशोधन करने के लिए विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत खणी, कराड, फनौटी, कोहीला, लोरी, बटाला, खनाग तथा विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत तुनन, कुशवा, पोशना, बखन, खरगा में विशेष ग्राम सभा बैठक का आयोजन करने का आग्रह किया गया है।
जिसके दृष्टिगत  उपायुक्त तोरुल ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 5(1) तथा पंचायती राज सामान्य नियम, 1997 के नियम 9 (2) के प्रावधान के तहत जिला कुल्लू की आनी के खनाग, कोहिला, खणी,फनौटी, में 
29 जून, कराड, लझेरी, बटाला, 30 जून 
निरमण्ड के तुनन, कुशवा, पोशना, बखन, खरगा में 30 जून को उक्त प्रायोजन हेतू विशेष ग्राम सभा बैठक आयोजित करने के आदेश जारी किये हैं।

Post a Comment

0 Comments