Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्वनी, तेलंगी, दाखो, ठोस कचरा उपचार संयंत्र और एफ.सी.आई में बिजली मरम्मत कार्य स्थगित



    रिकांग पिओ           24 जून, 2025

सहायक अभियंता विद्युत रिकांग पिओ सुशील नेगी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 22 केवी बोक्टू पूर्वनी फीडर ट्रांसमिशन लाईन पूर्वनी टी.आर-57 गांव पूर्वनी, तेलंगी, दाखो, ठोस कचरा उपचार संयंत्र और एफ.सी.आई में  25, 26, 28, 29 जून व 1, 2, 4, 5, 7, 8 जुलाई, 2025 को होने वाले मरम्मत कार्य किसी प्रशासनिक कार्य के चलते स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आगामी ट्रांसमिशन लाईन के मरम्मत कार्य की जानकारी शीघ्र दी जाएगी।        

Post a Comment

0 Comments