Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने की।



 बैठक में टीबी मरीजों को प्रत्येक हाइड्रो प्रोजेक्ट द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र के मरीज को गोद लेने के लिए समन्वय करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपमंडल स्तर पर रेड क्रॉस यूनिट में दो हेल्थ चेक अप, दो रक्तदान,  नई सदस्यता इत्यादि के लिए भी निर्देश दिए।
 उन्होंने गैर सरकारी सदस्य से  भी नए भी नए सदस्य जोड़ने की अपील की।

उन्होंने निर्देश दिए कि विंटर कार्निवाल सहित  विभिन्न इकाइयों के अंतर्गत तंबोला से अर्जित आय से जिला इकाई की सहयोग राशि का  अंश जमा करें।
 बैठक में विभिन्न  उपमंडल स्तर की इकाइयों का आय व्यय का ब्यौरा भी रखा गया।
उपायुक्त ने सभी  उपमंडल को रेड क्रॉस मेला आयोजित करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी विभागों को डीएडिक्शन कैम्प, नशा मुक्त भारत,  के कार्यक्रम संयुक्त रूप से लगाने के निर्देश दिए।
 बैठक इरका भूंतर भवन  के पीछे ड्रेन बनाने के लिए  तथा 1 अप्रैल से 15 मई 2025 के व्यय के लिए मंजूरी दी गई।
बैठक में ग़रीब रोगियों को अनुदान,  स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यय,   के लिए कार्योत्तर  मंजूरी दी गई।
गतिविधियों का वार्षिक कैलेंडर में मेडिकल कैंप, 
जूनियर रेडक्रॉस के  लिए इंडक्शन कार्यक्रम, ड्रग प्रीवेंशन, डिसएबिलिटी रिहैबिलिटेशन असेसमेंट,
रेडक्रॉस भवन दूसरे तल का निर्माण,रेडक्रॉस कार्यालय, तथा इस वर्ष के लिए प्रस्तावित कार्यों पर भी निर्देश दिए गए।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला राजस्व अधिकारी डॉ गणेश ने किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला उपायुक्त अश्वनी कुमार,
सचिव रेडक्रॉस सहित सभी उपमंडलाधिकारी, तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments