धर्मशाला में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
धर्मशाला, 21 मई। एडीएम शिल्पी बेक्टा ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को लंबित विकास कार्यों को समयबद्व पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस बाबत बुधवार को डीआरडीए सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा नियमित तौर पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी विकास खंड अधिकारी अपने अपने ब्लाक की लोक लेखा समिति की स्थिति का स्टेट्स अपडेट करें इसके साथ ही मुख्यमंत्री लोक भवन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों को तत्परता के साथ पूरा करवाएं और इसकी रिपोर्ट परियोजना अधिकारी डीआरडीए को प्रेषित करें ताकि मुख्यमंत्री लोक भवन योजना के तहत निर्मित होने वाले भवनों स्थिति का आकलन किया जा सके। एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को उत्पादों के बेहतर विपणन के लिए प्रत्येक ब्लाक में हिम ईरा शॉप्स खोलने का निर्णय लिया गया है जिसमें अभी तक धर्मशाला, कांगड़ा तथा नगरोटा बगबां में हिम ईरा शाप्स स्थापित हो गई हैं जबकि अन्य सभी विकास खंड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ब्लाक कार्यालय तथा उपमंडल स्तर पर हिम ईरा शाप्स खोलने के लिए प्राकल्लन तैयार करें और शीघ्र ही हिम ईरा शाप्स को आरंभ करने के लिए कारगर कदम उठाएं ताकि स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। इस अवसर पर बैठक में ग्रामीण स्तर पर लाइब्रेरी खोलने, मिशन धन्वतरी, सांसद आदर्श ग्राम योजना, पौधारोपण तथा अनसपेंट मनी को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।इससे पहले परियोजना अधिकारी डीआरडीए चंद्र वीर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए डीआरडीए के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर सभी विकास खंडों के विकास खंड अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments