Ticker

6/recent/ticker-posts

19 मई को घरोह व सुधेड़ फीडर, 20 मई को चड़ी फीडर तथा 21 मई को अदित फीडर के तहत बिजली बंद



धर्मशाला, 17 मई: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल चड़ी ने बताया है कि 11 केवी घरोह फीडर और सुधेड़ फीडर में आवश्यक रखरखाव के लिये भित्तलू, दियारा, ऊपरी मेटी, बंडी चौक धीमान बस्ती इत्यादि गांवों में 19 मई को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि 20 मई को 11 केवी चड़ी फीडर के तहत चड़ी, मेट्टी, थरोट, मनयाना, कैंट नाला, राख, एमईएस, हाड़ा गांवांे में बिजली बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि कि इसके अतिरिक्त 21 मई को 11 केवी अदित फीडर के तहत दियारा, चम्यारा, सेरी, रवा, नौली, करेरी गांवों में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक आवश्यक रखरखाव के लिये विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Post a Comment

0 Comments