मंडी, 6 जनवरी।
सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल-2, मंडी ई. सुनील शर्मा ने आज यहां बताया कि 07 जनवरी 2026 को रन्धाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत तांदी, पतरौण, सीरम, बनायट, भुशाल एवं कोठीगैहरी फीडर में बिजली की लाइनों की मरम्मत तथा लाइनों के साथ लगे पेड़ों की कांट-छांट का कार्य किया जाएगा।
इस कारण 07 जनवरी 2026 को उप-मंडल-2, मंडी के अंतर्गत उपरोक्त क्षेत्रों एवं आसपास के इलाकों में प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

0 Comments