उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन द्वारा कैलेंडर वर्ष 2026 के लिए जिला मंडी के विभिन्न उप-मंडलों हेतु स्थानीय अवकाश पूर्व में घोषित किए गए हैं। उन्हीं आदेशों के तहत मकर संक्रांति के अवसर पर उपरोक्त सात उप-मंडलों में यह स्थानीय अवकाश रहेगा।
आदेशों के अनुसार सदर, गोहर, सरकाघाट, थुनाग और कोटली उप-मंडलों में होली के अवसर पर 3 मार्च 2026 मंगलवार को स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त सैर पर्व के अवसर पर पूरे जिला मंडी में 17 सितंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। एक कैलेंडर वर्ष में प्रत्येक उप-मंडल के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने के प्रावधान के तहत यह अवकाश निर्धारित किए गए हैं।
0 Comments