पी0एन0बी0 आरसेटी कुल्लू निदेशक चंद्र नारायण सिंह ने जानकारी दी कि पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू द्वारा 10 दिवसीय यात्रा और पर्यटक गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमें 28 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। 10 दिन तक चले इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को यात्रा और पर्यटक गाइड के माध्यम से सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में सफल उद्यमी बनने के लिए और अपनी व्यापारिक गतिविधियों को सही -समय से चलाने के लिए व उद्यमिक क्षमता जो एक सफल उद्यमी के अंदर होनी चाहिए के ऊपर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उद्यमी क्षमता जैसे- स्वप्रेरणा , अवसरों की पहचान व उनका प्रयोग , निरंतरता , सूचनाओं को खोजना , क्वालिटी प्रबंधन , समस्या का समाधान , आत्म विश्वास , यकीन दिलाना आदि के बारे में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू रोहित शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने जिला पर्यटन विकास कार्यालय की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सफल ट्रैकिंग गाइड बनने के लिए मुख्य तत्वों पर प्रकाश डाला और पर्यटन गतिविधियों को करने से पहले अपनी यूनिट का पंजीकरण जिला पर्यटन विकास कार्यालय में करवाना अनिवार्य बताया इसके अतिरिक्त जिला कुल्लू के युवाओं को पर्यटन संबंधित गतिविधियां के बारे में विशेष जानकारी दी जिससे वह व्यवसाय के रूप में अपनाकर अपनी आजीविका कमा सकते हैं ।
निदेशक पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) कुल्लू ने सभी प्रतिभागियों को सफल उद्यमी बनने के टिप्स देते हुए बाजार प्रबंधन और क्वालिटी प्रबंधन की जानकारी दी और उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के बाद भी दो साल तक आरसेटी कुल्लू द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार को अपनाकर अपनी आजीविका खुद कमाने के लिये सहायता की जायेगी। उन्होंने कहा कि आगामी यात्रा व पर्यटक गाइड प्रशिक्षण आगामी 15 जनवरी 2026 से होना प्रस्तावित है अतः इच्छुक प्रतिभागी पतलीकुहल स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू में आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम समन्वयक सौरभ उपाध्याय ने मुख्य अतिथि और सभी प्रशिक्षुओं का कार्यक्रम के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के द्धारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
0 Comments