Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व मंत्री ने एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भवन रिकांग पिओ में साडा, लाडा, सी.एस.आर व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की

 


19 दिसंबर, 2025


जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांग पिओ स्थित एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भवन के सम्मेलन कक्ष में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण व स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण की आंतरिक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने की। इसके अलावा सी.एस.आर (जेएसडब्ल्यू) (एस.जे.वी.एन.एल) की बैठक का भी आयोजन किया गया।

राजस्व मंत्री ने कहा कि बैठक में साडा व लाडा के तहत आयोजित होने वाली बैठकों में दिए गए निर्देशों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि साडा के तहत विभिन्न विकासात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए और लाडा की धनराशि का उचित निपटान करने के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। 

कैबिनेट मंत्री ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के पैसे का उचित प्रयोग करने के निर्देश दिए और पंचायतों से दो-दो विकास योजनाओं को कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए जिसके लिए पंचायतों को उनकी पंचायत में विकास योजनाएं तैयार करने के लिए कहा गया।

बैठक में सम्बंधित कंपनियों द्वारा गत तीन वर्षों में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत किए गए कार्यों का ब्यौरा मांगा गया और लंबित कार्यों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की गई। इसके अलावा कंपनियों द्वारा नव वर्ष पर कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं के लिए उपलब्ध करवाई जाने वाली राशि के उचित उपयोग पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

राजस्व मंत्री ने इसके उपरांत लोक निर्माण विभाग कल्पा व करछम मंडल के अधिशाषी अभियंताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता की और सम्बंधित क्षेत्र में विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। 

कैबिनेट मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लंबित विकासात्मक कार्यों को शीघ्र व समयबद्ध सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय पर कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट कर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बैठक की कार्यवाही का संचालन उपमंडलाधिकारी कल्पा एवं सदस्य सचिव साडा व लाडा अमित कल्थाईक ने किया और विकासात्मक कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा, परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास प्राधिकरण घनश्याम दास शर्मा, उपपुलिस अधीक्षक उमेश्वर राणा, जल विद्युत परियोजना के प्रभावित सदस्य व गैर सरकारी सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments