Ticker

6/recent/ticker-posts

लारजी–बिहाली मार्ग पर यातायात डायवर्जन, मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक वैकल्पिक मार्ग से आवागमन



कुल्लू, 16 दिसंबर : लारजी–सैंज मार्ग पर चल रहे मरम्मत एवं पुनर्स्थापन कार्य के दृष्टिगत आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन कुल्लू द्वारा यातायात व्यवस्था में अस्थायी परिवर्तन किया गया है।
   उप-मंडलाधिकारी (ना.) बंजार की रिपोर्ट के अनुसार 4 दिसंबर, 2025 को पुलिस विभाग, एनएच-एचपीपीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग तथा एनएचपीसी पार्बती-III पावर स्टेशन के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह पाया गया कि लारजी–सैंज सड़क की वर्तमान स्थिति सुचारू एवं सुरक्षित यातायात के लिए उपयुक्त नहीं है। सड़क की खराब स्थिति से आम जनता की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
   इसी के मद्देनज़र उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश, ने मोटर वाहन अधिनियम, के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए हैं कि लारजी से बिहाली खंड पर सैंज नदी के बाएं तट (लेफ्ट बैंक) मार्ग से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही को मरम्मत एवं पुनर्स्थापन कार्य पूर्ण होने तक सैंज नदी के दाएं तट (राइट बैंक) मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह आदेश आपातकालीन वाहनों पर लागू नहीं होगा।
    आदेश के अनुसार एनएच-एचपीपीडब्ल्यूडी बंजार के अधिशासी अभियंता को आम जनता की जानकारी हेतु आवश्यक सूचना पट्ट एवं साइन बोर्ड स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कुल्लू को प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन एवं आदेशों के सख्ती से क्रियान्वयन हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Post a Comment

0 Comments