Ticker

6/recent/ticker-posts

ठेहड़ में किया गया अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन



धर्मशाला, 3 दिसम्बर: हिमाचल प्रदेश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वधान में आज जिला कल्याण अधिकारी के सौजन्य से धर्मशाला के ठेहड़ में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में उप निदेशक निदेशालय ईसोमसा हिमाचल प्रदेश सुरेश कुमार शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।

अपने सम्बोधन में उप निदेशक सुरेश शर्मा ने सभी सहभागियों व सहयोगी संस्थाओं का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी जनहितकारी कल्याणकारी कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने का आहवान किया।
जिला कल्याण अधिकारी साहिल मांडला ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस दिवस का उद्देश्य दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना तथा उनकी प्रतिभा को पहचान देना व समान अवसर उलब्ध कराना है।  
इस अवसर पर विशेष रूप से सक्षम बच्चों ने सरस्वती बन्दना, मं़तरोचार, पहाड़ी नाटी तथा भांगड़ा जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  दीपाली तोमर तहसील कल्याण अधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया।  इस दौरान सूर्या उदय चैरिटेबल ट्रस्ट की संचालक अनुराधा अपने संगठन के सदस्यों व विद्यार्थियों सहित उपस्थित रहीं।  

Post a Comment

0 Comments