हमीरपुर 15 दिसंबर। मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर ने महिलाओं के लिए जूट के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 14 दिवसीय शिविर आयोजित किया। इस शिविर में 22 महिलाओं ने जूट के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर के समापन अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कतना, शिविर के मूल्यांकनकर्ता रणजीत कलोत्रा और हरबंस लाल, फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट और अन्य अधिकारियों ने प्रतिभागी महिलाओं को उद्यमिता से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।

0 Comments