Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार: महागठबंधन में रार, RJD-कांग्रेस में आर-पार!

बिहार चुनाव 2025 के नतीजों के बाद महागठबंधन में 'ऑल इज़ वेल' नहीं दिख रहा। हार की समीक्षा से पहले ही RJD और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। RJD प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कांग्रेस को कड़े शब्दों में संदेश दिया है— "आपको जो सीटें और वोट मिले, वो RJD की बदौलत हैं।" उन्होंने दो टूक कहा कि अगर कांग्रेस अलग राजनीति करना चाहती है, तो करके देख ले, उन्हें अपनी असल ताकत ('औकात') का पता चल जाएगा। 

इस तीखे हमले पर कांग्रेस भी चुप नहीं बैठी। पार्टी प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि "अगर हमारी कोई ताकत नहीं, तो गठबंधन क्यों किया?" उन्होंने नसीहत दी कि सहयोगियों का सम्मान करना ही 'गठबंधन धर्म' है। इस बीच, BJP ने तंज कसते हुए कहा है कि इनकी लड़ाई तो चुनाव से पहले भी थी और बाद में भी जारी है। क्या अब पुराने साथियों की राहें जुदा होंगी? 

Post a Comment

0 Comments