Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर निगम आयुक्त ने स्थानीय वास्तुकारों के साथ की बैठक, भवन नक्शा अनुमोदन प्रक्रिया अब होगी और सरल व पारदर्शी

 


ऊना, 4 नवम्बर। नगर निगम आयुक्त एवं एडीसी ऊना महेन्द्र पल गुर्जर ने आज(बुधवार) को अपने कार्यालय में जिला के स्थानीय वास्तुकारों(आर्किटेक्चर) के साथ एक बैठक की। बैठक में 10 स्थानीय वास्तुकारों ने भाग लिया। आयुक्त ने बताया कि बैठक का मुख्य मकसद नगर निगम क्षेत्राधिकार में आवासीय भवनों के नक्शों की अनुमोदन प्रक्रिया को और अधिक सुगम, पारदर्शी एवं जनहितैषी बनाना है।
महेन्द्र पाल गुर्जर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पंजीकृत वास्तुकारों को 500 वर्ग मीटर तक के आवासीय भूखंडों के लिए स्व-अनुमोदन के अंतर्गत भवन नक्शे स्वीकृत करने की शक्तियाँ प्रदान की गई हैं। उन्होंने वास्तुकारों को निर्देश दिए कि इन शक्तियों को प्रयोग करते हुए लोगों को 500 वर्ग मीटर तक के आवासीय भवनों के नक्शों को स्वीकृति प्रदान करें ताकि लोगों को नगर निगम कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने की आवश्यकता न पड़े। इससे आम नागरिकों को बड़ी सुविधा मिलेगी, साथ ही अनुमोदन प्रक्रिया अधिक समयबद्ध, पारदर्शी और सरल बनेगी।
इस अवसर पर सहायक अभियंता अंकुश राणा, योजना अधिकारी रवि किशोर, कनिष्ठ अभियंता शिवानी ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments