Ticker

6/recent/ticker-posts

यूक्रेन में सियासी भूचाल: ज़ेलेंस्की के 'राइट हैंड' का इस्तीफा! 🇺🇦

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के लिए यह एक बड़ा झटका है! उनके सबसे भरोसेमंद सहयोगी और चीफ ऑफ स्टाफ, आंद्री यरमक (Andriy Yermak) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 📉

🛑 वजह क्या है? यह इस्तीफा तब आया है जब यरमक भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में जांच के दायरे में आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब $10 करोड़ ($100 Million) के कथित घोटाले को लेकर एंटी-करप्शन एजेंसियों ने उनके घर पर छापेमारी की थी, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।

यरमक न केवल ज़ेलेंस्की के पुराने दोस्त हैं, बल्कि हाल ही में वे महत्वपूर्ण शांति वार्ताओं (Peace Talks) का नेतृत्व भी कर रहे थे। युद्ध के इस नाजुक दौर में ऐसे हाई-प्रोफाइल इस्तीफे को यूक्रेन के लिए एक 'गहरे राजनीतिक संकट' के तौर पर देखा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments