हमीरपुर, 2 नवंबर — सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा ने अपना 48वां स्थापना एवं वार्षिक दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय सांसद हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र श्री अनुराग सिंह ठाकुर थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या ग्रुप कैप्टन रचना जोशी, उप-प्रधानाचार्य कमांडर अक्षय साहू, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राजिंदर सिंह, अध्यापकगण एवं कैडेट्स ने मुख्य अतिथि का विद्यालय पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके पश्चात मास पीटी, हाई हॉर्स, झांकी प्रदर्शन, ध्वज प्रदर्शन तथा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ जैसे नाटी, लावणी लोक नृत्य, भांगड़ा और दक्षिण भारतीय नृत्य ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रधानाचार्या ग्रुप कैप्टन रचना जोशी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सत्र 2024-25 के दौरान कैडेट्स की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यालय सदैव एक प्रेरणादायक शैक्षिक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि कैडेट्स सर्वांगीण विकास के साथ सफलता प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सत्र 2024-25 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदनों को ट्रॉफियां प्रदान कीं। यमुना हाउस ने मेजर नीरज शर्मा एनडीए ट्रॉफी, प्राथमिक ट्रॉफी तथा मेजर सुधीर वालिया कॉक हाउस ट्रॉफी जीती। रवि हाउस को जीओसी-इन-सी पश्चिमी कमान ट्रॉफी (शैक्षिक उत्कृष्टता) तथा मेजर राकेश शर्मा खेल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि सतलुज हाउस ने कैप्टन नितिन गौतम स्मृति साहित्यिक ट्रॉफी प्राप्त की।
इसके अतिरिक्त जिन कैडेट्स ने सत्र 2024-25 की मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें रेड ब्लेजर से सम्मानित किया गया। श्री उमेश कुमार मोदगिल (पीजीटी गणित) एवं श्री जय कृष्ण वर्मा (टीजीटी समाजशास्त्र) को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कैडेट शिवांश को विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित किया गया तथा उनकी अनुपस्थिति में उनके अभिभावकों को विपुल चंद्र मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में विद्यालय के 23वें बैच के पूर्व छात्र, जो अपनी सिल्वर जुबिली मना रहे हैं, ने विद्यालय में एक एडवांस्ड टेक्नोलॉजिकल लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यालय को चार कंप्यूटर, दो लैपटॉप और चार यूपीएस भेंट किए। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान से जोड़ना और उन्हें नवाचार व शोध के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है। विद्यालय प्रशासन ने 23वें बैच के इस सराहनीय योगदान के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि यह लैब विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी तथा उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगी।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में मुख्य अतिथि श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विद्यालय को 1978 में स्थापना के बाद 48 वर्षों की सफल यात्रा पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और कर्मचारियों के समर्पण की सराहना की और कहा कि कैडेट्स देश का भविष्य हैं, जिन्हें कठोर परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्चय के साथ उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होना चाहिए।
कार्यक्रम के समापन पर उप-प्रधानाचार्य कमांडर अक्षय साहू ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की ओर से स्टाफ, ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन (OBA) के सदस्यों एवं कैडेट्स के लिए बड़ा खाना आयोजित किया गया।

0 Comments